बंगाल में पोलिंग बूथ कैप्चर करने के लिए दिया जाता है गुंडों को ठेका,पीएम मोदी का ममता पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की चुनावी हिंसा पर आज बात की. उन्होंने कहा कि जब बंगाल में मतदान होते हैं तो एक-एक वोट पर अड़ंगा लगता है. बंगाल में पंचायत चुनाव में खूनी खेल हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को उठाकर ले जाते हैं. पीएम ने विपक्षी गठबंधन को भी निशाने पर लिया. उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन ने मणिपुर के लोगों के साथ विश्वासघात किया. घमंडिया गठबंधन की पोल खुल गई है. विपक्षी मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा, पूर्वी भारत में हमारे देश का विकास इंजन बनने की क्षमता है। वही बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे हरियाणा में स्थानीय स्वराज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का अवसर मिला था और आज आप सभी पश्चिम बंगाल में एकत्र हुए हैं। जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, मैं कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, मैं अपनी पार्टी के लिए समय निकाल ही लेता हूं। दरअसल आपको बताते चलें कि पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष के लोग सदन से भाग गए, ये पूरे देश ने देखा है। लेकिन ये दु:खद है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया है।