मजदूर दिवस के दिन सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,आज से LPG सिलेंडर हुआ 171.50 रूपये सस्ता
Desk:आज मजदूर दिवस के दिन पूरे देश में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर नया रेट लिस्ट जारी कर दिया गया है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में 171.50 रूपये की कमी की गई है। एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की जो नई दरें लागू किया गया है वह आज से पूरे देश में प्रभावी होगा। आपको बताते चले की नई कीमत के संदर्भ में तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दामों की सूची जारी कर दी गई है।
राजधानी पटना, रांची, कानपुर समेत चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये सस्ता हो चुका है।आपको हम पहले और अभी के जारी किए गए दामों के बीच का अंतर समझा देते है।अब राजधानी में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था। घरेलू उपयोग में होने वाली गैस सिलेंडर पर सरकार के तरफ से दामों में कटौती करने के लिए फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।इसलिए 14.2 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।