भारत सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए: बाबा रामदेव
योग गुरु स्वामी रामदेव ने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अब देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनना चाहिए. रामदेव ने कहा कि देश की जनसंख्या देश की मौजूदा स्थिति से बहुत गंभीर हो गई है, इसलिए देश की संसद में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनना बहुत ही जरूरी हो गया है। वही बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी हो गई है और देश इससे अधिक बोझ झेल नहीं पाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम इतने ही लोगों को रेलवे, एयरपोर्ट ,कॉलेज यूनिवर्सिटी, रोजगार दे पाएं तो यही बहुत है. देश की संसद में जनसंख्या नियंत्रण का कानून भी बनना चाहिए तभी हम देश के संसाधनों का सही से दोहन कर पाएंगे उपयोग कर पाएंगे. देश के ऊपर अतिरिक्त बोझ नहीं होना चाहिए.वही इधर बता दें कि वही दुसरी ओर बता दें कि इधर देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अब मुश्किल से एक साल का समय बचा है. केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में चुनावी जीत की हैट्रिक लगाने के मूड में है और इसके लिए 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी बड़ी तैयारी में जुट गई है और इस अभियान में उसका फोकस उत्तर प्रदेश पर है. मिशन युपी को लेकर बीजेपी बड़ी तैयारी कर रही है. वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को 3 से 5 लोकसभा सीटों के क्लस्टर में बांटा गया है. इसी तरह इसमें उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें भी शामिल की गई हैं. पार्टी से जुड़े कई बड़े नेताओं को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी गई है. दूसरे राज्यों के पार्टी नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. वही आपको बताते चलें कि बीजेपी पार्टी ने नेताओं की ए, बी और सी की तीन श्रेणियां बनाई हैं. ए श्रेणी में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को रखा गया है जिनमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसी तरह बी श्रेणी में वरिष्ठ नेता और दूसरे राज्यों के सांसद रखे गए हैं, जबकि सी श्रेणी में स्थानीय नेताओं को रखा गया है.