दिल्ली में आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करेगी सरकार-सीएम केजरीवाल
दिल्ली में आई बाढ़ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम लगातार पंप के जरिए पानी निकालने का काम कर रहे हैं. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. दिल्ली के अंदर 6 जिले प्रभावित हैं. अलग-अलग जगह पर कैंप लगाए हुए हैं. कोशिश यह की गई है कि अगर पास में कोई स्कूल या धर्मशाला है, वहां पर कैंप लगाएं. कई लोगों के जरूरी कागजात और बच्चों की किताबें बह गईं, इसका इंतजाम सरकार करेगी. नुकसान की भरपाई की जाएगी. हालांकि आपको बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने अपने 6 मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि कैलाश गहलोत को साउथ ईस्ट जिले की ज़िम्मेदारी, सौरभ भारद्वाज को ईस्ट, आतिशी को नॉर्थ ईस्ट जिले में राहत कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद को नॉर्थ, इमरान हुसैन को सेंट्रल और गोपाल राय को शाहदरा की ज़िम्मेदारी दी गई है.