मणिपुर में शांति बहाल को लेकर सरकार का नया प्लान जारी,एक क्षेत्र में एक टुकड़ी तैनात होगी सेना

 मणिपुर में शांति बहाल को लेकर सरकार का नया प्लान जारी,एक क्षेत्र में एक टुकड़ी तैनात होगी सेना
Sharing Is Caring:

मणिपुर में लगातार हिंसा के बीच अब रणनीति में कुछ बदलाव किए गए हैं. अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न बलों की टुकड़ियों की बजाय एक बल की एक टुकड़ी एक ही स्थान पर तैनात होंगी. कुछ जिलों में सैन्य तैनाती के लिए यह रणनीति अपनाई जाएगी. सेना कुछ इलाकों में बफर जोन स्थापित करेगी, जिससे घाटी के लोगों को पहाड़ी में जाने या फिर पहाड़ी के लोगों को घाटी में आने से रोका जा सकेगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में शान्ति बहाल करने के लिए सर्वदलीय बैठक किया था।a403b90b861b50bf5823edcba06d419c1686894667453356 original इस बैठक में प्रदेश के सीएम समेत अधिकारी शामिल हुए थे। जिसमे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को शांति बहाल करने के लिए कई मुख्य टिप्स दिए थे। दरअसल आपको बताते चलें कि इधर इंफाल और पश्चिमी कांगपोकपी सीमा पर गुरुवार को फिर हिंसा भड़की, जिसमें कम से कम दो लोगों ने जान गंवाई. पिछले दिनों यहां लगातार आगजनी हो रही थी. जवानों की तैनाती के बावजूद लोग आगजनी में जुटे थे. manipur violence 812180832 smपता चला कि जवानों के बीच ठीक तालमेल न होने की वजह से भी आगजनी-हिंसा पर लगाम नहीं लगाया जा सका. इसके बाद यह तय किया गया कि एक स्थान पर एक ही टुकड़ी की तैनाती हो. इससे को-ऑर्डिनेशन स्थापित करने में आसानी होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post