मणिपुर में शांति बहाल को लेकर सरकार का नया प्लान जारी,एक क्षेत्र में एक टुकड़ी तैनात होगी सेना
मणिपुर में लगातार हिंसा के बीच अब रणनीति में कुछ बदलाव किए गए हैं. अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न बलों की टुकड़ियों की बजाय एक बल की एक टुकड़ी एक ही स्थान पर तैनात होंगी. कुछ जिलों में सैन्य तैनाती के लिए यह रणनीति अपनाई जाएगी. सेना कुछ इलाकों में बफर जोन स्थापित करेगी, जिससे घाटी के लोगों को पहाड़ी में जाने या फिर पहाड़ी के लोगों को घाटी में आने से रोका जा सकेगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य में शान्ति बहाल करने के लिए सर्वदलीय बैठक किया था। इस बैठक में प्रदेश के सीएम समेत अधिकारी शामिल हुए थे। जिसमे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को शांति बहाल करने के लिए कई मुख्य टिप्स दिए थे। दरअसल आपको बताते चलें कि इधर इंफाल और पश्चिमी कांगपोकपी सीमा पर गुरुवार को फिर हिंसा भड़की, जिसमें कम से कम दो लोगों ने जान गंवाई. पिछले दिनों यहां लगातार आगजनी हो रही थी. जवानों की तैनाती के बावजूद लोग आगजनी में जुटे थे. पता चला कि जवानों के बीच ठीक तालमेल न होने की वजह से भी आगजनी-हिंसा पर लगाम नहीं लगाया जा सका. इसके बाद यह तय किया गया कि एक स्थान पर एक ही टुकड़ी की तैनाती हो. इससे को-ऑर्डिनेशन स्थापित करने में आसानी होगी.