GST का समर्थन कर की बड़ी गलती… ममता का केंद्र पर हमला,कल से दो दिनों का धरना प्रदर्शन

 GST का समर्थन कर की बड़ी गलती… ममता का केंद्र पर हमला,कल से दो दिनों का धरना प्रदर्शन
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12000 किलोमीटर से अधिक रास्ता के निर्माण की शुरुआत की. ममता बनर्जी सिंगूर से पथ श्री और रास्ताश्री परियोजना की शुरुआत की. इस अवसर पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को परियोजनाओं के लिए पैसा नहीं देती है.west bengal cm mamata banerjee pti file photo 1644232626 ऐसा लगता है कि जीएसटी का समर्थन कर गलती की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी डर दिखाती है. बंदूक की गोली उनके सिर के पास से गुजर गई, लेकिन कुछ नहीं कर पाई. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होने कहा कि कल से केंद्र सरकार के खिलाफ 48 घंटे का धरना शुरू होगा.ममता बनर्जी ने कहा कि100 दिनों काम, ओबीसी का पैसा बंद कर दिया. mamata banerjeeकेंद्र ने एक पैसा नहीं देता है. केंद्र सरकार 7000 करोड़ रुपए नहीं दिया है. 100 दिन काम का एक दिन का काम नहीं दिया है, लेकिन अब सड़क निर्माण का काम 100 दिनों के काम से होगा.वही आपकों बतातें चले कि इधर ममता बनर्जी ने कहा कि आर्थिक वंचना के बावजूद बंगाल के विभिन्न इलाकों में विकास हुआ है. मेधाश्री और कन्याश्री मॉडल हुआ है. ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव के पहले राज्य में विकास का खाका खींचा.IMG 20220718 WA0007 2 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि जेसप और डनलप को अधिग्रहण करने की अनुमति दे, लेकिन पांच सालों से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव पड़ा है, लेकिन अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी गई है. राज्य सरकार इसके कर्मचारियों को मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय योजनाओं में मदद पूरी तरह से बंद कर दिया है, लेकिन राज्य सरकार इन परियोजनाओं को बंद नहीं किया है. राज्य सरकार के पैसे से ये परियोजनाएं चल रही हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post