गुजरात की लड़की भोजपुरी इंडस्ट्री में छाई,काजल राघवानी की ये बातें कर देंगी हैरान
भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस काजल राघवानी ने 11 साल की उम्र में ही एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था. काजल ने अब तक करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बहुत कम उम्र में उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया जिसके लिए लोगों को लंबे वक्त तक इंतजार करना पड़ता है. मूल रूप से गुजरात की रहने वाली काजल का जन्म 20 जुलाई 1990 में हुआ था. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो भोजपुरी सिनेमा में कदम रखेंगी, लेकिन कागज इसे महज एक संयोग बताती हैं. काजल आज भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी विवादों से घिरी रही है.दरअसल साल 2011 में एक फोटोशूट के लिए काजल मुंबई आई और यहां उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्ट अजय कुमार ओझा से हुई. अजय कुमार को काजल पसंद आईं और उन्होंने अपनी फिल्म सुगना में उन्हें रोल ऑफर किया. बतौर एक्ट्रेस ये काजल की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने 2013 में फिल्म रिहाई में काम किया. देखते ही देखते काजल भोजपुरी सिनेमा की स्टार बन गईं. काजल राघवानी ने सबसे ज्यादा फिल्में खेसारी लाल यादव के साथ की हैं.