ज्ञानवापी मामला: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-ASI सर्वे से सामने आएगी सच्चाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे की अनुमति दे दी है. इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मैं आदेश का स्वागत करता हूं. मुझे विश्वास है कि ASI के सर्वेक्षण से सच्चाई सामने आएगी और इस विवाद का भी निस्तारण होगा. वही आपको बता दें कि इधर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने परिसर में हो रहे ASI के सर्वे को जारी रखने के निर्देश दिए हैं. मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे के खिलाफ अपील की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. अब अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी में सर्वे तुरंत शुरू होगा. दरअसल आपको बताते चलें कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब मुस्लिम पक्ष अपनी अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा. मुस्लिम पक्ष के वकील हुजैफा अहमदी ने कहा है कि हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में जाने का ऑप्शन है, हमारी उम्मीद अभी बाकी है. हिन्दू पक्ष ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करने का फैसला किया है, यानी कोई भी फैसला जारी करने से पहले अदालत से उनका पक्ष सुनने की अपील की गई है.