आपसी बातचीत से सुलझेगा ज्ञानवापी विवाद,14 अगस्त को भेजा गया था प्रस्ताव,मुस्लिम पक्ष राजी
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का झगड़ा आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है ! ज्ञानवापी का मामला वाराणासी की जिला अदालत से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. इन मामलों को खत्म करने के लिए हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष से बातचीत की अपील की है. मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के बाहर बातचीत से झगड़ा खत्म करने के प्रस्ताव पर विचार करने का भरोसा दिया है. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की मीटिंग में अब इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.अभी इस बैठक के लिए कोई तारीख सनबीम हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ASI इन दिनों ज्ञानवापी परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही है. इसकी मांग हिंदू पक्ष ने की थी और मुस्लिम पक्ष ने ये कहते हुए इसका विरोध किया था कि इससे इमारत को नुकसान हो सकता है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट 2 सितंबर तक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में देने का आदेश है.हिंदू पक्ष की तरफ से वैदिक सनातन संघ ने मुस्लिम पक्ष से आपसी संवाद से ज्ञानवापी विवाद सुलझाने की अपील की थी. ये प्रस्ताव 14 अगस्त को दिया गया था. जिस पर अब चार दिनों बाद मुस्लिम पक्ष की तरफ से पॉजिटिव जवाब आया है. ज्ञानवापी परिसर की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी है. इस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने फोन पर बताया कि हमें उनका प्रस्ताव मिला है.