सीएम नीतीश से मिले हरीश रावत, लोकसभा चुनाव रणनीति पर हुई चर्चा,बीजेपी खेमे में मची खलबली
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। हरीश रावत नीतीश के पटना स्थित आवास पर जाकर मिले है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, रावत की ओर से इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया। दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई।वही कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का अचानक बिहार दौरा कर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करना बीजेपी को रास नही आ रहा है बीजेपी खेमे में खलबली मची हुई है।वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावतएवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बुधवार को पटना पहुंचे।उन्होंने एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश के सरकारी आवासपर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मौजूदाराजनीतिक हालात और समीकरणों को लेकर बात हुई। कुछदेर बात करने के बाद रावत सीएम आवास से निकल गए।वहीं, राजनीतिक जानकार हरीश रावत और नीतीश कुमार की मुलाकात को सियासी रूप से महत्वपूर्ण बता रहे हैं।दरअसल आपको बतातें चले कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम पर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और वाम दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। नीतीश के दिल्ली दौरे के बाद चर्चा है कि उन्हें यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है और वे आगामी चुनाव में सभी विपक्षी नेताओं को एक छतरी के नीचे लाकर उनका नेतृत्व करेंगे।