बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है हरियाणा के नूंह की घटना-सीएम केजरीवाल
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसक झड़प की घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, हरियाणा में सांप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना साबित करता है कि मणिपुर के तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है… अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती तो वे ऐसे आयोजनों को अनुमति क्यों देती है। वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा…नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाईदंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर आज एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, नूंह में जो घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की जानकारी लगते ही तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को मौके पर भेजा गया। एक सामाजिक यात्रा, जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, पुलिस को भी निशाना बनाया गया। सुनियोजित और षडयंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है।