केके पाठक का ऐसा खौफ आपने कभी देखा क्या?छुट्टी वाले दिन भी आज मोतिहारी जिले के सभी BEO से लेकर कर्मचारी तक पहुंचे हैं ऑफिस

 केके पाठक का ऐसा खौफ आपने कभी देखा क्या?छुट्टी वाले दिन भी आज मोतिहारी जिले के सभी BEO से लेकर कर्मचारी तक पहुंचे हैं ऑफिस
Sharing Is Caring:

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अब किस जिले का दौरा करेंगे? उनके दौरे को लेकर अफसरों में हड़कंप रहता है। तकरीबन हर सप्ताह वो दो जिलों का दौरा कर रहे हैं। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के लेटर से लग रहा है कि अब उनका नंबर आनेवाला है। लिहाजा, उन्होंने संडे को भी मुलाजिमों को हाजिर रहने का आदेश जारी कर दिया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) से लेकर क्लर्क तक को उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगले आदेश तक किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार की ओर से जारी चिट्ठी (कार्यालय आदेश) में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग) बिहार, पटना के आगामी सप्ताह में भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लंबित कार्यों के निष्पादन और प्रतिवेदन अद्यतन करने हेतु दिनांक-03.12.2023 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सहित सभी संभाग एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय खुले रहेंगे।

IMG 20231202 WA0012 1

साथ ही निर्देश दिया जाता है कि सभी कर्मचारी/पदाधिकारी अगले आदेश तक मुख्यालय में बने रहेंगे।2 दिसंबर (शनिवार) को जारी आदेश में कहा गया है कि 3 दिसंबर (रविवार) को जिला से लेकर ब्लॉक लेवल तक के कर्मचारी/अधिकारी अपनी फाइल दुरुस्त कर लें। इस कार्यालय आदेश की कॉपी सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/सभी कार्यक्रम पदाधिकारी/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और सभी संबंधित कर्मी (शिक्षा विभाग) पूर्वी चम्पारण के अधिकारियों को भेजा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post