मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट,पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना का मामला आया सामने

 मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट,पिछले 24 घंटे में 3 कोरोना का मामला आया सामने
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में तीन नए मरीज सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वर्तमान में मध्य प्रदेश के तीन शहरों में पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. इनमें जबलपुर, भोपाल और इंदौर शामिल हैं. शेष सभी जिलों में एक भी मरीज मौजूद नहीं है, संक्रमण फैल रहा है. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 44 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मध्य प्रदेश के भोपाल में चार सक्रिय मैरिज मौजूद है जबकि इंदौर में तीन और जबलपुर में दो मरीज सामने आ चुके हैं.इस प्रकार एमपी में अभी 9 सक्रिय मरीज सामने आ गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक पॉजिटिविटी की दर काफी ऊंची होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. 44 लोगों के प्रशिक्षण में से तीन का पॉजिटिव निकल जाना, पॉजिटिविटी की दर 14% से ऊपर बता रहा है. राहत देने वाली बात यह है कि अभी किसी भी मरीज की हालत गंभीर होने की खबर नहीं है।

IMG 20231227 WA0024

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभी बताया कि अभी 24 घंटे में एक भी मरीज ठीक होकर घर नहीं लौटा है. भविष्य में कोरोना मरीजों की संख्या में और भी बढ़ोतरी होती है तो सैंपल का दायरा भी और बढ़ सकता है.मध्य प्रदेश के सभी शहरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है. अभी भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, लोगों की दिनचर्या में शामिल नहीं हुआ है. इसी वजह से चिकित्सक भी बार-बार हिदायत दे रहे हैं. डॉ रौनक एलची के मुताबिक नोबेल कोरोना वायरस गुणात्मक रूप से फैलता है, इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस वायरस का ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर दिखाई देता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post