सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर शुरू हुई सुनवाई,केजरीवाल की बढ़ सकती है मुश्किलें!
दिल्ली हाईकोर्ट में इस वक्त आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कोर्ट के सामने कहा ‘अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं”ट्रायल कोर्ट ने चार दिन पहले पीएमएलए के तहत नियमित जमानत दे दी है। तीन दिन पहले इमरान खान को रिहा किया गया, सभी ने अखबार में पढ़ा और उन्हें फिर से दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता’मुहर्रम की छुट्टी के चलते जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच सुनवाई कर रही है. हाईकोर्ट ने 2 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया था. बता दें अरविंद केजरीवाल को ED केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
Comments