IRCTC केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई,लालू-राबड़ी-तेजस्वी समेत कई अभियुक्त

 IRCTC केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई,लालू-राबड़ी-तेजस्वी समेत कई अभियुक्त
Sharing Is Caring:

रेलवे होटल के टेंडर से जुड़ी आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज फिर सुनवाई होने वाली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। आज मामले के सह आरोपियों पर चार्जफ्रेम करने के मुद्दे पर बहस होने वाली है। इस मामले में सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है जिसमें लालू यादव और उनके परिवार के कई सदस्य अभियुक्त हैं। डिप्टी सीए तेजस्वी यादव पर भी सीबाईआई ने आरोप पत्र दायर लालू प्रसाद से 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते यह घोटाला हुआ था। रेलवे के होटलों के संचालन का जिम्मा आईआरसीटीसी को दे दिया गया था। टेंडर अवार्ड करने में भारी राशि और अन्य संपत्तियों के लेनदेन का आरोप लगाया गया। सीबीआई इस हाई प्रोफाइल केस की जांच कर रही है। bihar deputy chief minister tejashwi yadav 1682511944कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 अगस्त को निर्धारित की थी। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की चाहत है कि बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से उनकी मां रीना पासवान चुनाव लड़ें. राजनीतिक गलियारों में चिराग की इस टिप्पणी को महज चाहत नहीं बल्कि सोचे-समझे दांव के तौर पर देखा जा रहा है, जहां वो अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को चुनौती देने का नया पैंतरा चल रहे हैं. साथ ही अपने पिता के हाजीपुर क्षेत्र पर अपना उत्तराधिकार साबित करने का प्रयास कर रहे हैं.बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट रामविलास पासवान के गढ़ के रूप में पहचानी जाती थी. अब ये सीट पासवान परिवार के लिए ही रण बनती जा रही है. lalu 2इस सीट से मौजूदा सांसद पशुपति कुमार पारस एक बार फिर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि रामविलास पासवान ने ही उन्हें इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा था और रामविलास उन्हें ही अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी मानते थे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post