लैंड फॉर जॉब मामले में आज सुनवाई हुई खत्म,लालू-राबड़ी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत

 लैंड फॉर जॉब मामले में आज सुनवाई हुई खत्म,लालू-राबड़ी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत
Sharing Is Caring:

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार को जमानत दे दी है। इस केस में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव और बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती आरोपी हैं। इस मामले में सीबीआई और ईडी की जांच जारी है। 22 सितंबर को ही दिल्ली की एक अदालत ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती के अलावा 14 आरोपियों को समन जारी किया था।

IMG 20231004 WA0011 1

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में रेल में जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आज लालू परिवार कोर्ट में पेश हुआ। लालू यादव के साथ डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती कोर्ट पहुंचे। इस दौरान राज्यसभा सांसद मनोज झा भी उनके साथ थे। अदालत में पेशी के बाद उन्हें जमानत दे दी गई। उधर सुनवाई से पहले लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है इसलिए उन्हें किसी बात का डर नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post