राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई शुरू
एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई फिर से शुरू हो गई है. खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल ने 7 दिनों अंतरिम जमानत मांगी है. केजरीवाल ने पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन शीर्ष अदालत ने उनके रिक्वेस्ट के स्वीकार नहीं किया और ट्रायल कोर्ट जाने को कहा. बता दें कि शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को कल यानी दो जून को सरेंडर करना है।
Comments