बिहार के छह जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट,पटना में छाए रहेंगे बादल
बिहार के अधिकतक जिलों में लोगों को अब भी अच्छी बारिश नसीब नहीं हुई है।सावन की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश में बारिश नहीं हुई। हालांकि, बादल और बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। वही बता दें कि मंगलवार को राजधानी और इसके आसपास आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद व गया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है। शेष जिलों में हल्की वर्षा के साथ मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना है।मानसून की गतिविधियां अगले पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है। सोमवार को पटना और आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे, जबकि बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, अरवल, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर समेत अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।
Comments