बिहार में फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर,इस तारीख से बदलेगा मौसम
बिहार में मॉनसून की बेरुखी से हो रही बारिश की कमी और पटना समेत अन्य जिलों में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है। राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने वाली है। शनिवार 29 जुलाई से मॉनसून फिर से एक्टिव होगा। इस दिन दक्षिण बिहार के चार जिलों रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और भोजपुर में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान पूरे राज्य में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी राज्यभर में मौसम खराब रहने की आशंका है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 जुलाई तक बिहार अल्पवृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार से मौसम में परिवर्तन होगा और राज्य भर में मॉनसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। धान की रोपनी करने वाले किसानों को इससे राहत मिलने के आसार हैं। अब तक अल्पवृष्टि के चलते धान की रोपनी पर खासा असर पड़ा है। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई के लिए दूसरे संसाधनों पर निर्भर होना पड़ रहा है।