बिहार में आज से शुरू होगी भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनी,ऑरेंज और येलो अलर्ट

 बिहार में आज से शुरू होगी भारी बारिश,मौसम विभाग की चेतावनी,ऑरेंज और येलो अलर्ट
Sharing Is Caring:

बिहार में मॉनसून की सक्रियता बनी हुई है। जून और जुलाई में बारिश की अपेक्षा अगस्त में बादलों का विस्तार भी बढ़ा है। जिससे बारिश की प्रकृति में आंशिक बदलाव आया है। हालांकि अब भी सूबे में सामान्य से बारिश की 46 प्रतिशत तक कमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने मौजूदा स्थिति को देखते रविवार को राज्य के दस जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।23 06 2021 rain in day car राज्य भर में कहीं भारी कहीं मध्यम तो कहीं आंशिक बारिश की स्थिति दो तीन दिनों तक रहेगी।दक्षिण बिहार की अपेक्षा उत्तर बिहार की ओर बादलों की सक्रियता अधिक रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में एक दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मे गर्जन की चेतावनी जारी की है। delhi weather alert 1 1 1रविवार को भी पटना सहित कई जिलों में बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post