हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हुआ है काफी नुकसान: CM सुक्खू

 हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से हुआ है काफी नुकसान: CM सुक्खू
Sharing Is Caring:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है. राज्य में भूस्खलन से कई लोगों की मौत हुई है. राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश और लैंड स्लाइड की घटनाओं को देखते हुए पूरे राज्य को प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने भी अपनी रिपोर्ट में राज्य में बड़े खतरे की आशंका जाहिर की है. himachal pradesh disaster17 हजार से अधिक स्थानों पर लैंड स्लाइड होने की आशंका जाहिर की गई है. इस खतरे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली पहुंचे हैं. वह आज देश के गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर सकते हैं.हिमाचल प्रदेश में इस प्राकृतिक आपदा की वजह से 330 लोगों की मौत हुई है. जबकि 12 हजार से अधिक घर मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.himachal rain 3 1 पिछले दिनों खुद मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इस आपदा में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. उन्होंने सबसे ज्यादा नुकसान बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का बताया था. कहा था कि इसकी प्रतिपूर्ति में एक साल से भी अधिक का समय लग सकता है. इसके अलावा कृषि व बागवानी को भी भारी नुकसान बताया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post