27 राज्यों में जमकर हुई बारिश,बिहार में बाढ़ आने की बढ़ी संभावना

 27 राज्यों में जमकर हुई बारिश,बिहार में बाढ़ आने की बढ़ी संभावना
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब समेत उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में जमकर बारिश हो रही है। असम, अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण व मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान बिजली गिरने और वर्षा जनित अन्य घटनाओं में 22 लोगों की मौत भी हो गई है।मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में 28-30 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिण पश्चिम मानसून भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिन में लगभग पूरे देश को कवर कर लेगा। बिहार में बीते 24 घंटे में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई है। भागलपुर और मुंगेर में दो-दो, और जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और अररिया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर गहरा दुख जताया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post