दिल्ली-NCR में तेज बारिश,कई इलाकों में भरा पानी,बाढ़ से तेलंगाना में तबाही
देश के कई हिस्सों में इस समय बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड का कहर है. रात से ही दिल्ली-एनसीआर में भी तेज बारिश हो रही है. बारिश से हिमाचल से लेकर तेलंगाना तक सिर्फ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. मुंबई में भी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. तेलंगाना में बाढ़ और बारिश के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. उधर, हिमाचल और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से लोग दहशत में हैं.वहीं, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों का मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में रात से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया है.भारी बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखी गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आज शनिवार होने की वजह से ज्यादातर दफ्तरों की छुट्टी रहेगी, इसलिए लोगों को जाम से राहत मिल सकती है.