गुजरात में भारी बारिश,जूनागढ़ समेत कई इलाकों में बाढ़ का तांडव,घर डूबे

 गुजरात में भारी बारिश,जूनागढ़ समेत कई इलाकों में बाढ़ का तांडव,घर डूबे
Sharing Is Caring:

गुजरात के दक्षिण हिस्से और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश होने से बांधों एवं नदियों में जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया तथा शहरी क्षेत्रों एवं कुछ गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. जूनागढ़ में कई कार और मवेशी पानी की तेज धार में बह गये. शहर में शनिवार शाम चार बजे तक पिछले आठ घंटे में 219 मिलीमीटर बारिश हुई. इस बीच लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए कमर तक पानी में चलते हुए नजर आये. उनमें से कुछ को पानी की तेज धार से बचाने के लिए स्वयंसेवियों ने मदद की है।delhi yamuna flood 3 1जूनागढ़ जिला बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण कई आवासीय क्षेत्रों और बाजारों में पानी भर गया. प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने का अनुरोध किया है और उनसे किसी अप्रिय घटना या आकस्मिक स्थिति में नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की है.north india rains floods 11 07 2023 1280 720 5 1 लोगों को बांधों या उनके आसपास के क्षेत्रों में नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है. निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बचाव दलों को तैनात किया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post