‘बेबसी और लाचारगी’-रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर बोला हमला

 ‘बेबसी और लाचारगी’-रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

मंत्री अशोक चौधरी ने भले ही ‘बढ़ती उम्र’ वाले अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सफाई दे दी हो लेकिन इसको लेकर में सियासत थमती नहीं दिख रही है. जेडीयू नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेता भी इस पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं रोहिणी आचार्य ने धमाकेदार पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने सीएम की ‘बेबसी और लाचारगी’ पर अफसोस जताते हुए लिखा कि अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है।आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “चाचा जी के यहां सिर-फुटव्वल जारी है. विडंबना तो देखिए ‘अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है.’ कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े किए गए चाचा जी के खेमे के अब बिखरने की बारी है. जारी उठापटक पर चाचा जी की चुप्पी दर्शाती उनकी लाचारी है।

1000396096

असल में मंगलवार को नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए. एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए.’ इस पोस्ट के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है? इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार, आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी समेत आरजेडी के भी कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post