हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आज लगाया बड़ा आरोप,कहा-बीजेपी के लोग आदिवासियों से करते हैं घृणा

 हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आज लगाया बड़ा आरोप,कहा-बीजेपी के लोग आदिवासियों से करते हैं घृणा
Sharing Is Caring:

झारखंड में आज चंपई सोरेन सरकार की अग्नि परीक्षा है. महागठबंधन सरकार का विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी. इस बीच विधायकों को विधानसभा बस के जरिए विधानसभा लाया गया. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद हैं. वह इस समय ईडी की हिरासत में हैं और केंद्रीय एजेंसी उनको लेकर विधानसभा पहुंची. बहुमत परीक्षण को लेकर सीएम चंपई सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह विधानसभा में विश्वास मत साबित करेंगे. महागठबंधन के सभी विधायक एकसाथ है।हेमंत सोरेन ने कहा कि 50 एकड़ जमीन के गलत मामले में मुझे फंसाया गया. साबित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. कुछ भी कर लें सिर झुकाकर चलना नहीं सीखा है. आंसू नहीं बहाऊंगा, वक्त के लिए बचाकर रखूंगा. ये नहीं चाहते हैं कि आदिवासी आगे बढ़ें. मेरे हवाई जहास से चलने से. मेरे 5 स्टार होटल में रुकने से, BMW कार में चलने से, सत्ता में आने से इन्हें तकलीफ होती है।झारखंड के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग आदिवासी दलितों से घृणा करते हैं. जंगल मे थे, इनको जंगल मे ही रहना चाहिए. हमें अछूत की तरह देखते हैं. हमने हार नही मानी है।हेमंत सोरेन ने कहा है कि सुनियोजित तरीके से पूरी पटकथा लिखी जा रही थी. धीमी आंच पर पकवान को पकाया जा रहा था. येन केन प्रकारेण मुझे अपनी गिरफ्तर में लिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post