इस दिन मनाई जाएगी होली,दो दिनों वाले कन्फ्यूजन में न रहें,इस साल एक दिन हीं होगी होली

 इस दिन मनाई जाएगी होली,दो दिनों वाले कन्फ्यूजन में न रहें,इस साल एक दिन हीं होगी होली
Sharing Is Caring:

हिन्दू धर्म में होली का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 2025 में होली की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि कुछ लोग 15 मार्च को होली मनाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में आप लोग यहां पर अपना कंफ्यूजन आसानी से दूर कर सकते हैं।पंचांग के अनुसार होली का पर्व चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. साल 2025 में रंगों का त्योहार होली 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट शुरू हो रही है और 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो रही है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि के बाद ही होली खेलना शुभ माना जाता है. इसलिए सूर्योदय के अनुसार, होली 15 मार्च को मनाए जाने की बात की जा रही है.

1000489238

यानि ऐसे में 15 मार्च दिन शनिवार को उदय यापनी प्रतिपदा पड़ने के कारण रंगों की होली खेली जाएगी।मान्यता है कि होलिका दहन के दिन होली जलाई जाती है और इससे पहले पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से लोगों को संतान सुख प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. बता दें कि भद्राकाल में होलिका दहन मनाना शुभ नहीं होता, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है. भद्रा काल जब खत्म हो जाए तभी आप पूजा कर सकते हैं. होलिका दहन पर माता होलिका की पूजा रात के समय की जाती है. होलिका दहन करने की जहां व्यवस्था की गई हो, उस स्थान पर जाकर लोग होलिका के चारों तरफ परिक्रमा करते हैं. पूजा सामग्री अर्पित करते हैं।होलिका दहन के दिन लोग लकड़ी और उपलों का ढेर बनाते हैं और उसे जलाते हैं. लोग होलिका की पूजा करते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेते हैं. कुछ क्षेत्रों में, लोग होलिका दहन की राख को अपने घरों में ले जाते हैं और इसे बहुत पवित्र मानते हैं।,

Comments
Sharing Is Caring:

Related post