नीतीश कुमार के पास हीं रहेगा गृह विभाग,सम्राट को मिला वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय
बिहार में मंत्रियों के विभाग बंटवारे की आधिकारिक सूची जारी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों के विभाग आवंटित कर दिए. नीतीश कुमार ने खुद के पास गृह विभाग रखा है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त और स्वास्थ्य विभाग दिया है. दूसरे वित्त मंत्री विजय सिन्हा को पथ निर्माण और राजस्व मिला है. विभाग बंटवारे को लेकर सबसे बड़ी तब्दीली शिक्षा को लेकर हुई है. नीतीश कुमार ने इस बार शिक्षा अपने पास ही रखा है. महागठबंधन की सरकार में यह विभाग राष्ट्रीय जनता दल के पास था।जेडीयू सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार अपने पास गृह, समान्य प्रशासन और इंटेलिजेंस विभाग पहले की भांति ही रखा है. पहले गृह विभाग सम्राट चौधरी को दिए जाने की चर्चा थी.यह तीनों ही विभाग सरकार चलाने के दृष्टिकोण से सबसे अहम माने जाते हैं. गृह विभाग के जिम्मे लॉ एंड ऑर्डर और समस्त पुलिस पदाधिकारी आते हैं. आरजेडी की सरकार के वक्त भी गृह विभाग मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पास ही था.समान्य प्रशासन विभाग का काम अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग करना है. इसे सियासी गलियारों में सबसे मलाईदार विभाग की संज्ञा दी जाती है. यह विभाग भी नीतीश कुमार लंबे वक्त से अपने पास ही रख रहे हैं.इंटेलिजेंस विभाग भी सरकार के संचालन में अहम भूमिका निभाता है. यह विभाग भी नीतीश लंबे वक्त से अपने पास ही रख रहे हैं. इसके अलावा कैबिनेट सचिवालय और इलेक्शन डिपार्टमेंट भी नीतीश पहले की तरह अपने पास रख सकते हैं।