श्रीराम का सम्मान,हिंदुत्व का धनुषबाण,सीएम एकनाथ शिंदे कल से दो दिनों के लिए जाएंगे अयोध्या
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कल से दो दिनों का अयोध्या दौरा है. वैसे तो वे पहले भी अयोध्या आकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की हैसियत से वे पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. सीएम शिंदे के साथ उनके समर्थक सांसद और विधायक भी अयोध्या यात्रा में शामिल होंगे. आज ठाणे और नासिक से अयोध्या के लिए ट्रेन में एकनाथ शिंदे के समर्थक अयोध्या के लिए रवाना होंगे. अपने अयोध्या दौरे में सीएम शिंदे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.सीएम शिंदे 8 अप्रैल को लखनऊ पहुंचेंगे और 9 अप्रैल को भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. 9 अप्रैल की शाम को उनकी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है. अयोध्या में लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सीएम एकनाथ शिंदे की अयोध्या यात्रा से संबंधित पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं. पोस्टरों में लिखा है- ‘श्रीराम के सम्मान के लिए, हिंदुत्व का धनुषबाण लिए चलो अयोध्या’ आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना कीओर से सीएम की अयोध्या यात्रा को लेकर एक नया टीजर भी जारी किया गया.मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे की जिम्मेदारी नासिक के शिवसेना के पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई है. इसके लिए नासिक से एक स्पेशल ट्रेन आरक्षित की गई है. 13 हजार से ज्यादा शिवसैनिक भी अयोध्या जा रहे हैं. सीएम शिंदे राम मंदिर जाकर महाआरती करेंगे. वे सरयू नदी के किनारे भी आरती करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उनसे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के अयोध्या पहुंचने से पहले अयोध्या में उनके ‘चलो अयोध्या’ के पोस्टर-बैनर लगे हैं, जिनसे सारा वातावरण राममय हो गया है.