बिगड़ेगा घर का बजट,महंगी होगी रसोई गैस,आज से बदल रहे नियम

 बिगड़ेगा घर का बजट,महंगी होगी रसोई गैस,आज से बदल रहे नियम
Sharing Is Caring:

आज से जून का महीना शुरू हो गया है और आम लोगों को आज से कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बैंक, आईटीआर और एलपीजी सिलेंडर समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. इसके अलावा देश के करोड़ों ईपीएफओ खाताधारकों के लिए नियमों में बदलाव होने जा रहा है. नियमों के मुताबिक, सभी ईपीएफ खाताधारकों को अपना पीएफ अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी है.अगर आपने 1 जून तक अपने आधार को पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं कराया तो आपको कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. 117903 lpgईपीएफओ की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा आईटीआर भरने वालों के लिए भी इनकम टैक्स विभाग नई आईटीआर वेबसाइट 7 जून को लांच करेगा. यानी 1 से 6 जून तक आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आपको इनकम टैक्स दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट  पर जाना होगा और आप इसे 6 दिनों तक इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आयकर विभाग की ई-फाइलिंग सर्विस 6 दिन काम नहीं करेगी.बैंक ऑफ बड़ौदा भी नियमों में बदलाव करने जा रहा है. GASअगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है तो पहली तारीख से बैंक चेक भुगतान के तरीके में बदलाव करने जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि अगर किसी ग्राहक ने 2 लाख रुपए का चेक जारी किया है तो ग्राहक को पहले अपने चेक की डिटेल कन्फर्म करनी होगी. नहीं तो वह परेशानी में आ जाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post