पुलवामा हमले के लिए 300 किलो RDX पहुंचा कैसे?शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
पुलवामा हमले में भारी मात्रा में जवान शहीद हुए थे।ऐसे में एक बार फिर से पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार सरकार और सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए है।विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरते हुए हमला बोला है।वही बता दें कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद आरडीएक्स पुलवामा में पहुंचा कैसे? यह एक बड़ा सवाल है. हमारे 40 जवानों की हत्या हुई और सरकार चुप बैठी. और किसी देश में ऐसा होता तो संबंधित मंत्री का कोर्ट मार्शल होता. इसका मतलब यही है कि इस सरकार के मन में देश के जवानों के लिए कोई भावना नहीं है. पुलवामा हमले को लेकर तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद ठाकरे गुट नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने यह सवाल उठाया है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में पुलवामा हमले के लिए सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मुद्दे पर उन्हें चुप रहने की नसीहत दी गई थी. इसी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है. सत्यपाल मलिक ने कहा था कि सीआरपीएफ ने केंद्रीय गृहमंत्रालय से विमानों की मांग की थी. पर यह मांग नकार दी गई थी.वही आपकों बतातें की आगे सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनसे पूछा जाता तो वे जवानों की सुरक्षा के लिए जरूर एयरक्राफ्ट उपलब्ध करवाने की कोशिश करते. सिर्फ पांच विमानों की जरूरत थी. सत्यपाल मलिक का कहना है कि उन्होंने उसी दिन शाम को यह बताया कि पुलवामा हमला अपनी गलतियों की वजह से हुआ है. लेकिन उन्हें चुप रहने को कहा गया.