मैं पीएम पद का दावेदार नहीं,शरद पवार बोले-मेरी कोशिश सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करना

 मैं पीएम पद का दावेदार नहीं,शरद पवार बोले-मेरी कोशिश सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करना
Sharing Is Caring:

देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर विपक्षी एकता का तानाबाना नेता फिर से बुनने लगे हैं. फिलहाल इसमें सबसे आगे नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं. वहीं कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा नजर आ रहा है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार ने सोमवार को बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है. पवार ने कहा कि आज हमे एक ऐसे नेतृत्व की जरुरत है जो देश के हित में काम कर सके.वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की. 380176 oppositionउन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जात राहुल गांधी की पदयात्रा की सफलता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहता हो लेकिन मुझे यकीन है कि लोग उनकी विचारधारा के साथ खड़े होंगे और उसको मजबूत करने का काम करेंगे. वही दुसरी तरफ बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों एक बार फिर से नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हुए हैं,जहां अहम बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की बेचैनी को बढ़ा दिया है। इसका सीधा उदाहरण 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था। हालांकि इस समारोह में विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post