मैं अपनी जान देने को तैयार लेकिन देश को बंटने नहीं दूंगी-सीएम ममता बनर्जी
आज देश भर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है.देशभर में लोग नमाज अदा कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस ने कहा कि ये काफी अहम दिन होता है और काफी भीड़ होती है. ऐसे में सौहार्द का वातावरण बनाकर सुरक्षा देना दिल्ली पुलिस के काम करने का तरीका है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईद के मौके पर एक आयोजन में शामिल हुईं सीएम ममता बनर्जी ने कहा, हम बंगाल में शांति चाहते हैं. हमें दंगे नहीं चाहिए. हम देश में बंटवारा नहीं चाहते.जो देश का बंटवारा करना चाहते हैं, मैं आज ईद पर वादा करती हूं, मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन मैं देश को नहीं बंटने दूंगी.इसके बाद आपको बतातें चले कि आगे सीएम ममता बनर्जी ने हमला करते हुए कहा कि कोई बीजेपी से पैसा लेता है और कहता है कि हम मुस्लिम वोट बांट देंगे. मैं उनसे कहती हूं कि उनमें बीजेपी के लिए मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं है. यह मेरा आज आपसे वादा है. लोकसभा चुनाव में एक साल है. देखें कि कौन चुना जाएगा और कौन नहीं।