संसद में हंगामे के बाद मणिपुर पहुंच रहे I.N.D.I.A के सांसद,हिंसा के बाद हालातों का लेंगे जायजा

 संसद में हंगामे के बाद मणिपुर पहुंच रहे I.N.D.I.A के सांसद,हिंसा के बाद हालातों का लेंगे जायजा
Sharing Is Caring:

मणिपुर की घटना पर संसद से सड़क तक बवाल जारी है. संसद का मानसून सत्र सातवें दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा. सोमवार तक दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. मणिपुर की घटना पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं, आज विपक्षी गठबंधन INDIA के 20 सांसद मणिपुर जाएंगे. यहां वो हालातों का जायजा लेंगे. इसके अलावा आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर के दौरे पर रहेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा का मुद्दा छाया हुआ है. manipur violence 1केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच इस मुद्दे पर लगातार गतिरोध बना हुआ है.विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के सांसदों की ओर से संसद परिसर में मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. वही इधर बताते चलें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नियम 198 के तहत हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव है. इस नियम के अनुसार चर्चा तुरंत होनी चाहिए. सरकार नहीं चाहती कि सदन के अध्यक्ष उनसे सवाल पूछें. वे मुद्दों से बचने के लिए बहाने दे रहे हैं. वही आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा, संसदीय परंपरा कानून प्रक्रिया के तहत जब अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में पेश होता है और उसे मंजूर कर लिया जाता है तो कोई भी विधेयक या बिल सदन के भीतर नहीं लाया जाता. जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होती. इस बार तमाम नियमों को ताख पर रखते हुए बिल पेश किए जा रहे हैं और उन्हें पारित किया जा रहा है, जो दु:खद है. मैं लोकसभा अध्यक्ष और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान नहीं हो जाता, तब तक कोई बिल पेश न किया जाए. d6c48c2730fa8be4c160b7e56a7aa37b1690452128325356 originalदरअसल आपको मालूम हो कि बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने एएनआई से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता, राहुल गांधी को राजनीतिक इतिहास के बारे में कितनी जानकारी है. उन्होंने कहा, ”वो हमेशा गलत बयानी करते हैं. ये चर्चा संसद में हो जाए तो कांग्रेस के खिलाफ जनमत तैयार हो जाएगा. 1960 में मणिपुर के लिए जवाहर लाल नेहरु एक कानून लाए, जिसकी वजह से ये हालात हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में बहस नहीं चाहती है. वो केवल पीएम मोदी पर सवाल खड़े करना चाहते हैं. उन्हें पहले बहस करनी चाहिए, फिर उसके बाद पीएम मोदी उनके सवालों के जवाब देंगे। manipur 2हालांकि आपको जानकारी देते चले कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टियां एकदूसरे से नफरत करती थीं, अब एक परिवार की तरह साथ आ रही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर लोगों का विश्वास है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post