मणिपुर जाना चाहती हूं,सरकार आने दे-स्वाति मालीवाल

 मणिपुर जाना चाहती हूं,सरकार आने दे-स्वाति मालीवाल
Sharing Is Caring:

मणिपुर मामले पर डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैंने मणिपुर सरकार को लिखा है कि मैं राज्य का दौरा करना चाहती हूं और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलना चाहती हूं. मुझे मणिपुर सरकार से एक पत्र मिला है, जहां उन्होंने मुझे अपनी यात्रा स्थगित करने का सुझाव दिया है क्योंकि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है. मैं केवल पीड़ितों की मदद के लिए मणिपुर जाना चाहती हूं. मैं राज्य सरकार से अपील कर रही हूं।navjivanindia 2023 07 6d763e40 0c91 4768 9f52 c84582c938b2 Swati Maliwalकि वे मुझे मणिपुर जाने की अनुमति दें और उन राहत शिविरों में मेरी यात्रा की व्यवस्था करें जहां ये पीड़ित रह रहे हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर ढाई महीने से भी ज्यादा समय से हिंसा की आग में जल रहा है. सैकड़ों जानें चली गई. हजारों लोग विस्थापित हो गए. आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ आम हो गई. महिलाओं के खिलाफ बड़े स्तर पर बर्बरता की गई. manipur violence 1दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो भी सामने आया. इस मामले पर अब आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार पहले हिंसा पर ध्यान देती तो इस तरह की बर्बरता सामने नहीं आती. उन्होंने हिंसा के पीछे नशा-बेरोजगारी को बड़ी वजह बताई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post