पवार साहेब को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री-सुप्रिया सुले
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को आज जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के एक ट्विंटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट में आपत्तिजनक बातें लिख कर कहा गया है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा. ऐसे में शरद पवार की पुरी फैमिली हताहत हो गया है। शरद पवार की सुपुत्री और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंची है। सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मीडिया से संवाद करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है.सुप्रिया सुले ने कहा कि, आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे वाट्सअप पर एक मैसेज आया है. यह धमकी से भरा मैसेज है. मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्रर को इस बारे में सूचना दी है. उन्होंने वायदा किया है कि वे ऐक्शन लेंगे. दरअसल आपको बताते चले कि एक महिला और नागरिक होने के नाते मैं महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से न्याय मांग रही हूं.’सुप्रिया सुले ने कहा कि, अगर शरद पवार को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री होंगे. जिम्मेदारी सरकार के इंटेलिजेंस मैकेनिज्म की है. महाराष्ट्र में जो हालात हैं वो साफ-साफ इंटेलिजेंस फेलियर को दर्शाता है. महाराष्ट्र में डर का माहौल है. यहां क्राइम बढ़ रहा है. मैं अमित शाह से विनती करती हूं कि वे राज्य में जो हो रहा है उस पर ध्यान दें.