तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ना है तो बिल्कुल लड़ेंगे,खूब बोले प्रशांत किशोर

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज के अंदर उम्मीदवारी और चुनाव लड़ने का आवेदन दिया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति ने आवेदन दिया था, प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ें, जिसको लेकर प्रशांत किशोर ने भी सहमति जताया था और कहा था कि पार्टी का फैसला होगा तो मैं जरूर राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा।पीके बोले, यह सब पार्टी के अंदर तय होगी, पार्टी जहां से चाहेगी वहां से हम चुनाव लड़ेंगे। चाहे वह राघोपुर विधानसभा हो या हरनौत विधानसभा हो या कहीं भी। अगर दल कहेगा तो तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ना है तो बिल्कुल लड़ेंगे। तेजस्वी क्या चीज है, अगर पार्टी कहेगी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना है तो मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी जो फैसला करेगी, वही करूंगा। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि प्रशांत किशोर बिहार के दो विधानसभा क्षेत्र पर अपना नजर बनाए हुए हैं, जिसका जिक्र भी प्रशांत किशोर ने कर दिया है। पहले विधानसभा क्षेत्र तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर और दूसरा बिहार के हरनोट विधानसभा क्षेत्र। जहां पर जदयू के उम्मीदवार हरि नारायण सिंह विधायक हैं।