अमेठी से लड़े राहुल गांधी तो राह नहीं होगी आसान,स्मृति ईरानी पहले दे चुकीं है मात
अजय राय जब से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं तब से सुर्खियों में हैं. उन्होंने शुक्रवार को सुबह ऐलान किया कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन शाम होते-होते उन्हें शायद इसका एहसास हो गया कि वो कुछ ज्यादा बोल गए, फिर शाम में उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता की मांग है कि राहुल गांधी अमेठी से लड़ें. 19 अगस्त यानी शनिवार को सुबह उन्होंने फिर से करेक्शन किया और कहा कि हाईकमान और राहुल गांधी तय करेंगे कि वो कहां से चुनाव लड़ें. यानी 2 दिन में 3 तरह की बात करके अजय राय सुर्खियों में बने हुए हैं.वैसे अब जब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ही दो दिनों में तीन अलग-अलग तरह के बयान दे चुके हैं तो बीजेपी को मौका मिल गया है. बीजेपी नेता अभी से राहुल गांधी की हार की भविष्यवाणी कर रहे हैं. कांग्रेस डैमेज कंट्रोल के मूड में है. वो कह रही है कि अभी तय होना बाकी है कि राहुल गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे. वैसे ये सच है कि 2019 में अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने ज्यादातर समय अमेठी से दूरी ही बनाए रखी है.