रामनवमी नालंदा में नहीं तो क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश में मनाएं?गिरिराज बोले-बंगाल की राह पर बिहार
सासाराम, नालंदा और बिहार के दूसरे कई जिलों में रामनवमी के बाद हिंसा भड़कने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मनाया जाएगा. गिरराज सिंह ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए अगर नालंदा को नहीं बचा पाए. गिरिराज सिंह ने कहा कि वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए?गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन नीतीश कुमार को कोई जानकारी नहीं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को सुरक्षा देने में विफल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा में सोची समझी साजिश के तहत हमला कराया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में हिन्दू असुरक्षित हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं क्या वह सिर्फ मुसलमानों के सीएम हैं, नीतीश कुमार को हिन्दू भी वोट करते हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि सासाराम में बम ब्लास्ट की घटना को मीडिया ने बेनकाब किया. वहां ब्लास्ट हुआ लेकिन अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के अधिकारी भी पलटुराम हैं.