राहुल के रास्ते पर चली कांग्रेस तो पूरे देश से सुपड़ा साफ तय-अमित शाह

 राहुल के रास्ते पर चली कांग्रेस तो पूरे देश से सुपड़ा साफ तय-अमित शाह
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के उदयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बुराई करते हैं. अगर कांग्रेस उनके इसी रास्ते पर चलती रही तो नॉर्थ ईस्ट की तरह ही पूरे देश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इसके साथ-साथ उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है. वही दुसरी ओर बता दें कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार का दौरा किया था। 12 04 2023 rahul gandhi 23383492उस दौरान उन्होने विपक्षी एकता बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए। ये सभी वे ही हैं जिन्होंने 2014 तक 20 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया। इतना बड़ा घपला करने वालों के साथ नीतीश सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार जय प्रकाश नारायण की भूमि है। लेकिन नीतीश कुमार सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों को छोड़ रहे हैं, क्या उनपर भरोसा कर सकते हैं? नीतीश की राजनीति की शुरुआत इंदिरा गांधी की खिलाफत से हुई, लालू के चारा घोटाला का विरोध किया और अब किस मुंह से वे आरजेडी और कांग्रेस के साथ बैठकर मुंगेर और लखीसराय की जनता के सामने आएंगे। वही दुसरी तरफ बता दें कि अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 20 साल से उनकी लॉन्चिंग की कोशिश कर रही है, लेकिन फेल हुई। जो लोग सत्ता के लिए लालू और कांग्रेस के साथ जा रहे हैं। Congress 1उन्हीं के कारण गुंडाराज, बालू एवं शराब माफिया का राज बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराती जा रही है। दूसरी ओर, मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट होकर जनता के साथ है। 2024 में जनता को तय करना है कि 20 बार फेल लॉन्चिंग वाले राहुल गांधी चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए । वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब चुनाव आए और राज्य की सभी 40 सीटें मोदी को देकर नीतीश का खाता न खुलने दें। 2014 के चुनाव में मुंगेर लोकसभा सीट पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को एनडीए के उम्मीदवार ने एक लाख वोटों से हराया था। दोबारा यही होगा। बिहार की जनता की मन बना लिया है कि अब बिहार में सिर्फ बीजेपी का ही राज होगा। चाहे 24 हो या 25, सत्ता बीजेपी की होगी। वही बता दें कि गिरीराज सिंह ने कहा कि 23 जून को विपक्ष की बैठक हुई। उसमें बाप चाह रहा था बेटा मुख्यमंत्री बने। सीएम चाह रहा था कि मेरा संयोजक का नाम घोषित करे। जब नाम घोषित नहीं हुआ तो लालू यादव ने कहा कि शादी राहुल गांधी की होगी और वो दूल्हा बनेंगे। 23 जून की बैठक में छक्के पंजे की लड़ाई देखने को मिली।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत माता की जय, जय श्रीराम और बजरंग बली की जय साथ अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि देश से धारा 370 हटेगी, राम मंदिर बनने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन अमित शाह की वजह से यह संभव हुआ है। अब कॉमन सिविल कोड आ रहा है। इसके आने से सनातन धर्म ऊंचाई पर चला जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post