केंद्र में मोदी सरकार नहीं होती तो कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दे पाते सीएम नीतीश-सम्राट चौधरी का बड़ा हमला

 केंद्र में मोदी सरकार नहीं होती तो कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दे पाते सीएम नीतीश-सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार जीतने के लिए बीजेपी ऐड़ी- चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी ने बिहार में केंद्र सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मजबूत प्लान बनाया है। आने वाले दिनों में बीजेपी प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाएगी। इसमें नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को यह घोषणा की है। सम्राट को दो महीने पहले ही बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई।Screenshot 2023 05 20 14 12 56 43 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12पटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, आरसीपी सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे है। वही आपको बताते चलें कि सम्राट चौधरी ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार को बर्बाद करने पर तुली हुई है। चौधरी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार नहीं होती तो बिहार में नीतीश कुमार की सरकार तनख्वाह भी नहीं दे पाती । राज्य का। वही आगे चौधरी ने कहा कि लाख 61 हजार करोड़ रुपये का बजट है।bjp 1 उसमें से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये भारत सरकार देती है। इसमें से 1.70 लाख करोड़ रुपये सीधे ग्रांट और टैक्स के रूप में देती है। बाकी 30 हजार रुपये लोन के तौर पर भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार तभी चलेगा जब डबल इंजन की सरकार होगी। वही आपको जानकारी देते चले की जहां एक तरफ बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं तो वही दूसरी तरफ एनडीए से बगावत करने के बाद जदयू चीफ नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post