हम INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा-तेजप्रताप यादव

 हम INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा-तेजप्रताप यादव
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने विपक्षी गठबंधन के नाम पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंन कहा कि क्या हम बाहर के हैं? हम भारत के हैं, INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा… NDA की बैठक से हमें मतलब नहीं, वे तो देश को लूट रहे हैं। किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है। वे बैठक करके क्या कर लेंगे? वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार बहुत नाराज हो गए।india 1 इसी वजह से वे बैठक से पहले ही निकलकर चले गए। विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे मौजूद नहीं रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलते ही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा हैं।दूसरी ओर, सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर भी नीतीश ने आपत्ति जताई। मगर उनकी बैठक में नहीं सुनी गई। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस नाम दिया गया। दरअसल आपको बताते चलें कि दो दिनों तक चली बैठक के बाद कल शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई।bjp leaders taunt on nitish kumar not joining pc of india allliance in bengaluru 1689729591 इस पीसी में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन बिहार के मुख्यमंक्षी नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गैरहाजिर रहे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार सहमत नहीं थे। ऐसे में अब उनके विपक्षी दलों को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी तंज कसने लगी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post