10वीं पास हैं तो करें इन सरकारी नौकरियों की तैयारी,जानें किन विभागों में निकलती हैं भर्तियां
अगर आप 10वीं पास हैं, तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. कई विभाग हैं, जो 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां निकालते हैं. कुछ विभाग तो ऐसे हैं, जो बिना परीक्षा के ही मैट्रिक पास को सरकारी नौकरी देते हैं. इन विभागों में चयन मैट्रिक परीक्षा के प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट के जरिए होता है. इसके लिए 10वीं में नंबर अच्छा होना चाहिए. आइए जानते हैं कि 10वीं पास युवा किन-किन सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं.भारतीय डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियां निकालता है. इन पदों पर भर्तियां सभी राज्यों के लिए निकाली जाती है. जीडीएस के पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाता है. मेरिट हाईस्कूल में प्राप्त नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. ऐसे में जो छात्र अभी 10वीं में हैं और भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं. वह अभी से तैयारी शुरू कर सकते हैं.कर्मचारी चयन आयोग हर वर्ष 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के पदों पर भर्तियां निकालता है. चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाता है. परीक्षा का स्तर 10वीं का होता है, जो छात्र इन केंद्रीय विभागों में एमटीएस के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं. वह अभी से इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं.