अवैध खनन का मामला: पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण की अब NGT कमेटी करेगी जांच
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई है. वह पहले से ही महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल ने अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. NGT ने पर्यावरण मंत्रालय, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त कमेटी का गठन किया है. कमेटी अवैध खनन और ओवरलोडेड ट्रकों के माध्यम से अवैध परिवहन के कारण पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी. वही बता दें कि ट्रायब्यूनल ने पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों, प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों और गोंडा के डीएम को मामले की जांच का आदेश दिया है. जांच कमेटी गोंडा में अवैध रेत खनन, ओवरलोडेड ट्रकों को अवैध रूप से चलवाने के आरोपों की जांच करेगी. एनजीटी में दायर अर्जी में कहा गया है कि प्रत्येक दिन 700 ट्रकों का संचालन होता है. ऐसे में सड़कें खराब हो रही है और पुल को नुकसान हो रहा है. कमेटी को 7 नवंबर तक जांच रिपोर्ट पेश करने कहा गया है.