आइएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को नहीं मिली राहत,जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद तौकीर रज़ा आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. तौकीर रज़ा ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाते हुए अपनी बीमारी का हवाला दिया था. इस पर ट्रायल कोर्ट ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है और 1 अप्रैल तक पेश होने के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अब कभी भी तौकीर रज़ा को गिरफ्तार कर सकती है।
Comments