18 जुलाई को NDA की भी होगी अहम बैठक,छोटे-छोटे दलों को मिला न्योता,जाने इसके पीछे भाजपा का क्या है मंशा?
साल 2024 चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 18 जुलाई को सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने गठबंधन दलों के जरिए अपनी अपनी ताकत का मुजायरा करेंगे. 18 जुलाई को पहले से ही तय विपक्षी दलों की बैंगलोर में बैठक के बाद अब सत्ताधारी बीजेपी ने भी दिल्ली के अशोक होटल में एनडीए घटक दलों की बैठक बुला ली है. बैठक में उन सभी दलों को निमंत्रित किया गया है, जो फिलहाल बीजेपी के साथ खड़े हैं, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ऐसे दलों को भी इस बैठक में बुलाया जा रहा है जो पहले कभी एनडीए के हिस्सा रहे हैं.18 जुलाई को एनडीए बैठक में शामिल होने वाले दलों की सूची में 20 पार्टियां शामिल हैं. बैठक में महाराष्ट्र से शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत पवार ग्रुप), बिहार की एलजेपी के दोनों धड़े, जीतन राम मांझी की हम पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी, यूपी से अपना दल (सोनेलाल), संजय निषाद की निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, मेघालय की कोरनाड संगमा की एनपीपी, नागालैंड से एनडीबीपी, सिक्किम से एसकेएम, हरियाणा से जेजेपी, तमिल मनीला कांग्रेस, एआईएडीएमके, आईएमकेएमएमके, झारखंड से आजसू, जोरमथंगमा की मिजो नेशनल फ्रंट,असम की एजीपी,आंध्र से जनसेना जैसे दल एनडीए के घोषित सहयोगी पार्टियां शामिल होंगी.