देशभर के विपक्षी दलों की पटना में होगी अहम बैठक,सीएम नीतीश बोले-कर्नाटक चुनाव के बाद होगी चर्चा
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश भर के विपक्षी दलों की पटना में बैठक होने की संभावना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी पार्टियां कर्नाटक चुनाव में व्यस्त हैं। चुनाव खत्म होने के बाद फिर बात होगी। पटना में अगर सभी दलों के नेता बैठकर विपक्षी एकता की बात करते हैं तो अच्छा होगा। हालांकि, यह सभी दल मिलकर तय करेंगे मीटिंग कहां रखनी है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली के बजाय पटना में विपक्षी दलों की बैठक करने का सुझाव दिया था।दरअसल बता दें कि सीएम नीतीश ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि सभी दलों से बातचीत चल रही है। विपक्षी पार्टियों की बैठक पटना में होगी या कहीं और, यह भी तय किया जा रहा है। सबकी राय बन रही है। नीतीश ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर आगे और कुछ लोगों से बात होनी है। अभी में चुनाव है और पार्टियां उसमें लगी हुई हैं। चुनाव खत्म हो बाद फिर बात होगी।वही इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में शामिल होने की तैयारी कर ली है। नालंदा जिले के राजगीर में चल रहे आरएलडी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसके समापन के अवसर पर रविवार को कुशवाहा एनडीए में जाने की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार से ही हर वर्ग का विकास हो सकता है। हाल ही में कुशवाहा ने दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।