यूपी में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक,कई मुद्दों पर होगा चर्चा

 यूपी में आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक,कई मुद्दों पर होगा चर्चा
Sharing Is Caring:

यूपी में आज शाम 4 बजे योगी कैबिनेट की बैठक होगी. सरकार निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी. बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी.वही बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट के बाद CM मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे. 1112313 yogi adityanath cabinet ministerCM योगी मंगलवार को UP-GIS में प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन के संबंध में भी बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के मंगलवार को कई कार्यक्रम हैं. वे एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ अटल आवासीय विद्यालय को लेकर प्रस्तुतीकरण देखेंगे. फिर वह सायंकाल G-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप के डेलीगेट्स के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे.lucknow7 97925652उधर, UP Global Inverters Summit 2023 ने औद्योगिक नगरी के रूप में बन रही ”गोरक्षनगरी” की नई पहचान को और मजबूत कर दिया है. दशकों तक पिछड़ा माना गया गोरखपुर निवेशकों के लिए पसंदीदा जगह बनकर उभरा है. यूपी जीआईएस की उपलब्धियों के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. गोरखपुर टॉप फाइव रैंकिंग वालों में शुमार हुआ है. निवेश जुटाने के मामले में प्रदेश के सभी 75 जिलों में पूर्वांचल को लीड करते हुए गोरखपुर ओवर ऑल चौथे पायदान पर रहा है.IMG 20220718 WA0007 2पहले नंबर पर गौतमबुद्ध नगर, दूसरे नंबर पर आगरा, तीसरे नंबर पर लखनऊ है. निवेश जुटाने में गोरखपुर जनपद गाजियाबाद, कानपुर और मुरादाबाद से भी आगे रहा है. 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post