सुशासन बाबू की सरकार में 8 महीने में बिहार से 6 हजार बच्चे हुए गायब जिसमे से 5117 सिर्फ लड़कियां,पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने

 सुशासन बाबू की सरकार में 8 महीने में बिहार से 6 हजार बच्चे हुए गायब जिसमे से 5117 सिर्फ लड़कियां,पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
Sharing Is Caring:

बिहार में बड़े पैमाने पर लड़कियों के गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस को 50 फीसद केस में भी सफलता नहीं मिल रही है. एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 से अगस्त 2023 के बीच पूरे बिहार में 5958 बच्चों के गायब होने के मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें सिर्फ 5117 लड़कियां हैं जबकि 841 लड़के भी गायब हुए हैं।जेएस गंगवार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि टीम ने ऐसे मामलों में सफलता भी हासिल की है. इनमें 2416 लड़कियों को बरामद किया गया है, जबकि 383 लड़के भी बरामद हुए हैं. अभी भी इनमें 3145 बच्चे गायब हैं. इनमें 2701 लड़कियां हैं तो वहीं 458 लड़के हैं. इनका अभी तक कोई पता पुलिस को नहीं चला है. हालांकि जेएस गंगवार ने दावा किया है कि बहुत जल्द इन्हें भी पुलिस तलाश कर लेगी।

IMG 20231105 WA0003

इस पूरे मामले में जेएस गंगवार ने बताया कि सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड गठित की गई है. साथ ही प्रत्येक थाना प्रभारी को संबंधित थाना का पदेन किशोर कल्याण पदाधिकारी बनाया गया है. इसके तहत बिहार पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग के कमजोर वर्ग के द्वारा राज्य के जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग की जाती है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है कि हर महीने की 15 और 16 तारीख को स्थानीय थाना स्तर पर अपहृत लड़के और लड़कियों के घर जाकर उनके अभिभावकों से मिलें और भौतिक सत्यापन की जांच करें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post