बिहार के सीवान मंडल कारा में मुस्लिम महिला समेत 17 कैदी इस साल कर रहे हैं छठ पूजा,पूजा सामग्री से लेकर कपड़े तक की कराई गई व्यवस्था

 बिहार के सीवान मंडल कारा में मुस्लिम महिला समेत 17 कैदी इस साल कर रहे हैं छठ पूजा,पूजा सामग्री से लेकर कपड़े तक की कराई गई व्यवस्था
Sharing Is Caring:

बिहार में पर्व पर एक से एक तस्वीर दिखती है. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में मुस्लिम भाई भी आगे बढ़कर मदद करते हैं. घाटों की सफाई की बात हो या फिर पूजा से जुड़ा कोई और काम हो, वे पीछे नहीं हटते हैं. इस पर्व को एक रंग से और समझ लीजिए कि सीवान मंडल कारा (Siwan Mandal Kara) में मुस्लिम महिला समेत 17 कैदी इस बार छठ कर रहे हैं. मुस्लिम महिला मन्नत पूरी होने पर आठ साल से यह व्रत कर रही है.मुस्लिम महिला रुखसाना हत्या के मामले में पिछले कई वर्षों से जेल में बंद है. बताया गया कि उसने मन्नत मांगी थी कि बच्चा हो जाने पर वह छठ करेगी।

IMG 20231118 WA0006

मन्नत पूरी होने बीते आठ सालों से जेल में रहते हुए वो महापर्व छठ कर रही है. जेल के अंदर ही घाट भी बने हैं. जेल प्रशासन की ओर से पूजा सामग्री से लेकर कपड़ा तक की व्यवस्था कराई गई है.जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने मुस्लिम महिला रुखसाना से बात कर मीडिया को बताया कि वह आठ साल से छठ का व्रत करती है. निर्जला रहकर हिंदू रीति रिवाज की तरह रुखसाना खातून भी छठ करती है. रुखसाना दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव की रहने वाली है. हत्या के मामले में सजा काट रही है.इस पूरे मामले पर सीवान मंडल कारा के अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने छठ व्रत के लिए महिला और पुरुषों के लिए घाट बनवा दिया है. घाटों को बहुत अच्छे तरीके से सजाया जाएगा. वस्त्र, फल और पूजा सामग्री सब कुछ दिया जाएगा. कहा कि हर साल जेल प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देश पर यह होता आ रहा है. 17 छठ व्रतियों में 10 महिलाएं और सात पुरुष हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post